शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शॉर्ट-टर्म निवेशकों के लिए अच्छे अवसर बनते नजर आ रहे हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार दबाव में दिखा। सेंसेक्स करीब 345 अंकों की गिरावट के साथ 84,695 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 25,942 के आसपास क्लोज हुआ। कमजोर बाजार सेंटिमेंट के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी का मानना है कि कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में अभी भी अच्छा शॉर्ट-टर्म अपसाइड मौजूद है।
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने जिन दो स्टॉक्स को शॉर्ट-टर्म के लिए चुना है, उनमें Paradeep Phosphates और Sirca Paints India शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों के फंडामेंटल्स मजबूत बताए जा रहे हैं और आने वाले समय में इनमें करीब 11 प्रतिशत तक के रिटर्न की संभावना जताई जा रही है।
Paradeep Phosphates Share Price इस समय निवेशकों के बीच खास चर्चा में है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर कंपनियों में से एक मानी जाती है। Paradeep Phosphates का प्रमोशन जुआरी एग्रो केमिकल्स और मोरक्को की OCP Group द्वारा किया गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी करीब 56.1 प्रतिशत है, जो इसके मजबूत मैनेजमेंट और लॉन्ग-टर्म स्थिरता को दर्शाती है।
OCP Group का नाम वैश्विक स्तर पर काफी बड़ा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा फॉस्फेटिक प्लेयर माना जाता है और ग्लोबल फॉस्फेट रिजर्व पर इसका लगभग 70 प्रतिशत नियंत्रण है। ऐसे मजबूत प्रमोटर सपोर्ट की वजह से Paradeep Phosphates Share Price में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।
Paradeep Phosphates सिर्फ फर्टिलाइजर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कंपनी कई इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के निर्माण में भी सक्रिय है। कंपनी सल्फोरिक एसिड, अमोनिया और अन्य केमिकल प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है, जिससे इसका बिजनेस मॉडल डायवर्सिफाइड बनता है। यह फैक्टर भी Paradeep Phosphates Share Price को सपोर्ट देने वाला माना जा रहा है।
PC Jeweller Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
कंपनी के ब्रांड्स की बात करें तो Paradeep Phosphates के प्रोडक्ट्स किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ‘जय किसान’ और ‘नवरत्न’ जैसे ब्रांड्स देशभर में पहचाने जाते हैं। कंपनी का दावा है कि भारत में करीब एक करोड़ किसान इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी मजबूत है, जिसमें 5,000 से ज्यादा डीलर्स और लगभग 75,000 रिटेलर्स शामिल हैं।
Paradeep Phosphates Share Price को मजबूती देने में कंपनी के हालिया तिमाही नतीजों की भी बड़ी भूमिका रही है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर करीब 341 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 227 करोड़ रुपये था। मुनाफे में इस तेज बढ़ोतरी ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है।
फाइनेंशियल रेशियो की बात करें तो कंपनी के रिटर्न रेशियो भी बेहतर नजर आ रहे हैं, जो इसके ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाते हैं। यही वजह है कि मार्केट एक्सपर्ट्स Paradeep Phosphates Share Price को शॉर्ट-टर्म के साथ-साथ मिड-टर्म के लिए भी पॉजिटिव मान रहे हैं।
विकास सेठी के मुताबिक Paradeep Phosphates Share Price के लिए शॉर्ट-टर्म टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, निवेशकों को जोखिम प्रबंधन के लिए 154 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी गई है। मौजूदा कीमतों से इसमें करीब 11 प्रतिशत या उससे ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है, बशर्ते बाजार में ज्यादा नकारात्मकता न आए।
अब बात करते हैं दूसरे स्टॉक Sirca Paints India की, जिसे एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए चुना है। Sirca Paints India एक स्मॉलकैप कंपनी है, लेकिन डेकोरेटिव पेंट्स और वुड कोटिंग सेगमेंट में इसकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। यह कंपनी प्रीमियम और स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।
Sirca Paints India के पास इटली के मशहूर ब्रांड Sirca के भारत में एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हैं। इसके वुड कोटिंग प्रोडक्ट्स ‘Unico’ ब्रांड के तहत बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रोफेशनल्स और प्रीमियम कस्टमर्स के बीच अच्छी पहचान मिली हुई है।
कंपनी ने समय के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी काफी बढ़ाया है। पेंट्स और वुड कोटिंग के अलावा Sirca Paints India एडहेसिव्स और व्हाइट सीमेंट वॉल पुट्टी जैसे सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। इससे कंपनी के रेवेन्यू सोर्स diversified हो गए हैं, जो इसके ग्रोथ पोटेंशियल को सपोर्ट करते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार आने से Sirca Paints India को फायदा मिल सकता है। इसी उम्मीद के चलते इस स्टॉक को शॉर्ट-टर्म ट्रेड के लिए चुना गया है।



